मानवाधिकार आयोग ने मंदसौर मामले पर मांगा सरकार से जवाब
मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मंदसौर में गोलीबारी में छह लोगों की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश शासन से जवाब मांगा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-07 15:34 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मंदसौर में गोलीबारी में छह लोगों की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश शासन से जवाब मांगा है। आयोग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस सिलसिले में प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश तथा मंदसौर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा गया है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि ये प्रकरण आयोग की दो सदस्यीय खण्डपीठ में 23 जून, 2017 को सुनवाई के लिए नियत किया गया है। आयोग ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित घटनाक्रम पर स्वतः संज्ञान लिया है।