अपने कान्स लुक में हुमा को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की आई याद
कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करने के दौरान ग्रे कलर का रफल्स वाला गाउन पहने अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस दौरान सिर्फ टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बारे में ही सोचती रहीं।;
कांस। कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करने के दौरान ग्रे कलर का रफल्स वाला गाउन पहने अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस दौरान सिर्फ टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बारे में ही सोचती रहीं।
वोदका ब्रांड ग्रे गूस का प्रतिनिधित्व कर रहीं हुमा ने गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी।
अपने लुक के बारे में हुमा ने बताया, "यह बेहद अलग होने के साथ ही क्लासिकल है, इसलिए मुझे लगता है कि इसके लिए 'गेम ऑफ थ्रोन्स' क्लासिक रेफरेंस होगा। गौरव गुप्ता ने इस खूबसूरत परिधान को बनाया है और उन्होंने महज चार दिनों में इसे तैयार किया।"
हुमा ने 'अ हिडन लाइफ ऑफ टेरेंस मलिक' की स्क्रीनिंग के दौरान इस गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया। अभिनेत्री डायना पेंटी ने भी इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए रेड कार्पेट पर पीच रंग के गाउन में वॉक किया।
Go big or go home! #Cannes2019 #DianaAtCannes #GreyGooseLife #LiveVictoriously #FauxFeather pic.twitter.com/6KOXSj0QtC
Go big or go home! #Cannes2019 #DianaAtCannes #GreyGooseLife #LiveVictoriously #FauxFeather @deGRISOGONO @nedrettaciroglu pic.twitter.com/j5NdWavk6c