बिहार के कई जिलों में लगी भीषण आग, लाखो की संपत्ति जलकर नष्ट

 बिहार में मुंगेर, बेगूसराय, सारण, पश्चिम चंपारण, गया, भागलपुर और पूर्वी चंपारण जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई

Update: 2020-04-07 02:28 GMT

पटना। बिहार में मुंगेर, बेगूसराय, सारण, पश्चिम चंपारण, गया, भागलपुर और पूर्वी चंपारण जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य झुलस गये वहीं लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति भी जलकर नष्ट हो गयी।

मुंगेर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कहुआ मुशहरी गांव में एक घर में आग लगने से वृद्ध महिला और उसकी दो पोती की झुलसकर मौत हो गयी।तारापुर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने आज यहां बताया कि दीदारगंज पंचायत के कहुआ मुशहरी गांव स्थित एक घर में कल देर रात शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। इस दुर्घटना में डुलिया देवी (70) ,और उसकी दो पोती सती कुमारी (10) और झकरी कुमारी (12) की झुलसकर मौत हो गयी।

श्री कुमार ने बताया कि मृतक बच्चियों के माता -पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं और लाॅकडाउन की वजह से अभी वहीं फंसे हुये हैं। मामले की जांच की जा रही है।

बेगूसराय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ज़िले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा पंचायत के गोसाई टोला वार्ड नंबर चार में आज अचानक आग लग जाने से 50 घर जलकर नष्ट हो गये।आग लगते ही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका।ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिसऔर अग्निशमन को भी दी । सूचना के बाद अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब पचास लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News