जिंदल स्टील पर 2 करोड़ का जुर्माना, नदी को पाट खड़ा कर दिया प्लांट
जिंदल स्टील पर 2 करोड रुपए का जुर्माना ठोका गया है। यह कार्रवाई एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से की गई है;
रायपुर। जिंदल स्टील पर 2 करोड रुपए का जुर्माना ठोका गया है। यह कार्रवाई एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से की गई है। एनजीटी की ओर से कहा गया है कि उड़ीसा सरकार इस बात का हलफनामा दे कि आखिर जिंदल स्टील की ओर से नदी को हड़प कर प्लांट कैसे खड़ा कर दिया गया। दरअसल यह पूरा मामला जिंदल के अंगुल प्लांट का है और यह प्लांट ओडि़शा में स्थित है।
बताया जा रहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कोलकाता बेंच ने ओडिशा के अंगुल जिले में नंदेरा नाम की नदी को हड़प कर वहां प्लांट खड़ा करने के मामले में सुनवाई करने के बाद जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है। इस जुर्माने की रकम में से डेढ़ करोड़ रुपए जहां हरित क्षेत्र विकसित करने के लिए खर्च किए जाएंगे तो वही 50,00000 रुपए प्रदूषण के नियंत्रण पर खर्च किए जाएंगे।