हिमाचल प्रदेश: नागेश के परिवार को तीन लाख की मदद
नागेश का मंगलवार को एक युवक ने अपहरण किया था तथा जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-01 20:57 GMT
सोलन। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन में मारे गये 12 वर्षीय नागेश के परिवार को तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
पुलिस आरोपी बिपिन बहादुर को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुख्यमंत्री ने फोन पर नागेश के पिता भगत राम से आज बात की और संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार की ओर से नागेश के परिवार को तीन लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार परिवार के दुख में शामिल है तथा परिवार की हर संभव सहायता करेगी।
अपहरण और हत्या के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था और यातायात जाम किया था जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा था।