रेलवे स्टेशन में अवैध कारोबारों पर कसा शिकंजा 

 भाटापारा रेलवे स्टेशन के सामने होने वाले अवैध पार्किंग से आने जाने वाले यात्री खासकर महिला यात्री अत्याधिक परेशान;

Update: 2018-06-25 15:56 GMT

भाटापारा।  भाटापारा रेलवे स्टेशन के सामने होने वाले अवैध पार्किंग से आने जाने वाले यात्री खासकर महिला यात्री अत्याधिक परेशान थे । जिसके कारण रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कार्यवाही कर समस्या से काफी हद तक राहत दिला दी गई है

ज्ञात हो किभाटापारा रेलवे सुरक्षा बल में नौ पदस्थ थाना प्रभारी सुनीता मिंज ने जबसे पद संभाला है तब से रेलवे स्टेशन एवं रेलगाड़ी में अवैध कारोबार करनेवालों पर शिकंजा  कसना शुरू कर दिए है

जिसे कारण रेलवे मैं अवैध कारोबारपर अंकुश लगा हुआ है तथा रेलवे स्टेशन के बाहर हो रहे अवैध पार्किंग पररेलवे अधिनियम की धारा 159  के तहत आज लगभग 20 से 25 गाड़ियों परकार्यवाही की गई जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु

रायपुर न्यायालय भेज दियागया है तथा इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारीरहेगी।

Tags:    

Similar News