नशे के धंधे में शामिल राजनेताओं पर भी कसा जाये शिकंजा :भाकियू

भारतीय किसान संगठन ने नशे के धंधे में शामिल राजनेता ,तस्कर और कुछ पुलिस के मुलाजिमों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति कुर्क करने की मांग को लेकर राज्य के तेरह जिलों में धरने दिये;

Update: 2018-08-03 17:59 GMT

मोगा। भारतीय किसान संगठन ने नशे के धंधे में शामिल राजनेता ,तस्कर और कुछ पुलिस के मुलाजिमों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति कुर्क करने की मांग को लेकर राज्य के तेरह जिलों में धरने दिये ।

भाकियू के महासचिव सुखदेव कोकरी ने आज यहां कहा कि राज्य में लंबे समय से नशे के धंधे में पुलिस अफसर ,राजनेता और तस्कर लगे हैं और सरकार के मुताबिक वो उनके नाम भी जानती है लेकिन उन पर हाथ डालने की हिम्मत सरकार में नहीं है ।इसी कारण नशे पर रोक लगाने में सरकार सफल नहीं हो रही ।

उन्होंने कहा कि सरकार नशे के शिकार युवकों को ही नशे का जिम्मेदार बताकर उन्हें जेल में डाल रही है ।असली कसूरवार कोई और है तथा बताया किसी और को जा रहा है ।नशे से पीड़ित युवकों का इलाज कराकर उनका पुनर्वास करना चाहिये ।

किसान संगठन ने पिछले पंद्रह दिनों में अधिकांश जिलों में एसडीएम कार्यालयों के समक्ष धरने दिये तथा मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र दिया ।भाकियू अगले सप्ताह भी नशे के खिलाफ नयी रणनीति बनायेगी और बड़ी मछलियों को पकड़ने की अपनी मांग सरकार के समक्ष उठाती रहेगी । 

 कोकरीकलां ने बताया कि नशे की दलदल में गांवों के युवक भी फंसते जा रहे हैं तथा पंजाब को बचाने के लिये वे अपना नशे के खिलाफ अभियान जारी रखेंगे और नशे की गिरफ्त में आये लोगों की मदद भी करेंगे ।इस नेक काम में उनके साथ बड़ी संख्या में नौजवान जुड़े हैं । 

उन्होंने अमरिंदर सरकार से आग्रह किया कि वो नशे के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे । नशे ने कितने ही परिवारों को तबाह कर दिया है । आने वाले दिनों में यह अभियान तेज किया जायेगा ।

भाकियू के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहा ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी क्योंकि अभी तक किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।अगले माह राज्य स्तरीय कांफ्रेंस में इस बारे में कोई कार्ययोजना बनायी जायेगी । सम्मेलन का स्थान तथा तारीख जल्द घोषित की जायेगी । 

Full View

Tags:    

Similar News