अधिक दामों में लड़ाकू जहाज खरीदकर पीएम कैसे देशहित का काम कर रहें हैं: कपिल सिब्बल

 पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज केंद्र सरकार को राफेल सौदे पर घेरते हुये कहा कि तीन गुना अधिक दामों में लड़ाकू जहाज खरीदकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे देशहित का;

Update: 2018-09-02 13:41 GMT

इंदौर।  पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज केंद्र सरकार को राफेल सौदे पर घेरते हुये कहा कि तीन गुना अधिक दामों में लड़ाकू जहाज खरीदकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे देशहित का काम कर रहें हैं।

सिब्बल आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि वे राफेल रक्षा सौदे को देश की सुरक्षा से जुडा बताकर किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने में सफल हो जायेगें तो वे गलत सोचते हैं हम उन्हें ऐसा नही करने देंगे।

उन्होंने राफेल सौदे मामले को बोफर्स तोप सौदे मामले से तुलना करने पर आपत्ति लेते हुये कहा कि बोफर्स मामला एक राजनीतिक षड्यंत्र था। जिसमें दशकों तक चली जांच और राजनीति के बाद अंततः न्यायालय ने इस मामले में सबको बरी कर दिया। जबकि राफेल सौदा मामला प्रथम दृष्टया ही मजबूती से एक बड़े भ्रष्टाचार और एक देश के बड़े उद्योगपति की निजी कम्पनी को अवैध फायदा पहुँचने की कवायद के रूप में सीधे समाज आ रहा हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के प्रति केंद्र सरकार की जवाबदेही हैं। आखिर क्यों  पीएम मोदी सीधी बात न करते हुये इधर उधर की बात कर रहे है। उन्होंने राफेल सौदे से जुड़े कुछ दस्तावेज दिखाते हुये दावा किया कि यहाँ कहना बिल्कुल गलत हैं कि इस सौदे में लड़ाकू विमान के साथ अतिरिक्त फीचर का अतिरिक्त भुगतान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा इस सौदे के अनुबंध में स्पष्ट लिखा हैं की विमान के साथ अन्य एसेसिरिज और फीचर वहीं रहेंगे, जो हमारे द्वारा वर्ष 2008 में की गयीं डील में थे।

Full View

 

Tags:    

Similar News