आवास योजना जिला राज्य में 12वें स्थान पर
कलेक्टर के0सी0 देवसेनापति के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज 6 अप्रैल को जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में आयोजित समीक्षा बैठक में वित्तीय;
सूरजपुर। कलेक्टर के0सी0 देवसेनापति के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज 6 अप्रैल को जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में आयोजित समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनांतर्गत प्राप्त लक्ष्य 4000 के लिए राज्य में प्रथम आने के लिए रणनीति तैयार करते हुए संकल्प लिया गया।
समीक्षा के दौरान वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के कुल 12022 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से 9261 आवास पूर्ण कर जिला देश में कुल 693 जिलों में से 44वें स्थान पर तथा राज्य में 12वें स्थान पर रहा। इसके साथ ही अप्रैल तक 10000 आवास पूर्ण करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
जिला पंचायत की ओर इस उपलब्धि हेतु उत्कृष्ठ कार्य के लिए आवास मित्रों को चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर के जिला समन्वयक दीपक कुमार साहू, आवास समन्वयक सुजित पाण्डेय, सहायक अभियंता मानसी द्विवेदी, सहायक प्रोग्रामर पंकज कुशवाहा, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर प्रदीप यादव सहित विकासखण्ड स्तर के विकासखण्ड समन्वयक महेन्द्र कुशवाहा, विकास सिन्हा, अमित खैरवार, निर्मल सिंह, पंचम सिंह, मधुसुदन साहू संिहत समस्त जनपद स्तरीय डाटा एण्ट्री ऑपरेटर एवं समस्त जनपदों के आवास मित्र उपस्थित थे।