आवास की राशि 42 हजार एटीएम से किया पार

ग्रामीण की अज्ञानता का लाभ उठाते हुए उसके खातें में आई हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में से 42 हजार रूपए पार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-09-21 16:26 GMT

जांजगीर। ग्रामीण की अज्ञानता का लाभ उठाते हुए उसके खातें में आई हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में से 42 हजार रूपए पार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोंगरा निवासी झंगलराम उरांव 44 वर्ष पिता धनाराम उरांव के एक्सिस बैंक के खाते में पीएम आवास की राशि के रूप में 48 हजार रूपए की पहली किश्त आई थी।

जिसकी जानकारी लेने एवं जमा राशि का पता करने के लिए अपने गांव के पड़ोसी युवक राजकुमार पिता जमुना उरांव 25 वर्ष जोंगरा मुड़ाभांठा को साथ लेकर बैंक पहुंचा और उसे एटीएम देकर रूपए निकालने हेतु अपना कार्ड दे दिया। अंदर जाने के बाद राजकुमार ने एटीएम से 10 हजार रूपए निकाले और बाहर आकर एटीएम से निकलने वाली स्लीप झंगल उरांव को दिखा कर कहा की तुम्हारें एकांउट में कोई पैसा नही आया है ये उसकी जानकारी की स्लीप है। इसी तरह 2 सितंबर को बार-बार खाते में राशि की जानकारी लेने के नाम पर झंगल उरांव से एटीएम लेकर एक्सिस बैंक पहुंचा और उसी दिन उसने 40 हजार रुपए एटीएम से निकालकर राशि अपने पास रखकर झंगल उरांव को खाते में राशि ना आने की बात कहते हुए पैसे अपने पास रख लिए। पुन: 4 सितंबर को झंगल उरांव राजकुमार उरांव को लेकर एक्सिस बैंक के एटीएम गया, जहां राजकुमार ने एटीएम से 2 बार 5 हजार एवं 2 हजार रूपए एटीएम से निकाले, जिसमें से मात्र 5 हजार उसने झंगल उरांव को दिए। अपनी खाते की राशि की जानकारी लेने सरपंच के पास गया तब सरपंच ने उसे बताया कि तुम्हारे खाते में राशि आ गई थी, जिसका आहरण भी हो चुका है, तुम जाकर इसका पता लगाओं आहरित राशि जानकारी प्राप्त करो। 

झंगलदास ने एक्सिस बैंक पहुंचकर अपने खाते से किए गए लेन-देन की जानकारी चाही तब बैंक द्वारा उसे 10 हजार 4 बार एवं कुछ दिन बाद 5 हजार एवं 2 हजार राशि आहरण का विवरण दिया गया। तब झंगल उरांव ने मामले की शिकायत थाना में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 420 कायम कर विवेचना कर रही थी। विवेचना से प्राप्त तथ्यों के आधार पर आरोपी युवक राजकुमार को घेराबंदी कर पकड़ा और उससे पूछताछ की गई, तब उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया , जिस पर उसे गत शाम गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। उक्त गिरफ्तारी कार्रवाई में निरीक्षक केएल यादव, सउनि बीएस लकड़ा, आरक्षक डिलेश्वर साहू, किशोर साहू, अश्वनी सिदार, सहदेव यादव, विजय निराला शामिल रहे।

Tags:    

Similar News