बाड़मेर में अंधड़ से मकान ढहा, दो मासूमों की मौत

राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में एक देर रात आये अंधड़ और बारिश के चलते एक मकान ढहने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए।;

Update: 2020-07-02 09:48 GMT

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में एक देर रात आये अंधड़ और बारिश के चलते एक मकान ढहने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बालासर ग्राम पंचायत सरहद में लीकड़ी गांव के पास तेज अंधड़ और बारिश से मानाराम मेघवाल का मकान ढह गया। इससे उसकी पुत्री कविता (10) और पुत्र ललित (आठ) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गये। उन्हें बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गयी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News