बस्ती में हॉटस्पॉट क्षेत्र बदले ग्रीन जोन में

उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 करोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के मिलने पर पांच क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया था;

Update: 2020-05-17 11:21 GMT

बस्ती | उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 करोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के मिलने पर पांच क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया था, लेकिन गत माह से इन क्षेत्रों में कोई मरीज ना मिलने के कारण अब इन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है 

जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने रविवार को यहां बताया है कि जिले के पांच क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया था इसमें तूरकहिया, परसाजाफर और जोमोहरा को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। इसके पहले प्रशासन द्वारा बेलवा ढाणी मिल्लतनगर और गिदही खुर्द को हॉटस्पॉट क्षेत्र से ग्रीन जोन घोषित किया गया था|

उन्होंने बताया कि अब जिले में कोई भी हॉटस्पॉट क्षेत्र नहीं है| उन्होंने बताया है कि इन क्षेत्रों में भी सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें खुलेगी। सभी नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा। मास्क, गमछा बांधना आवश्यक है, लॉक डाउन के नियमों का पालन करना होगा|


Full View

Tags:    

Similar News