हॉट सिटी के गरीबों को मिला आशियाना 

 वेब सिटी ने फ्लैटों का लक्की ड्रा का आयोजन किया;

Update: 2018-01-30 15:19 GMT

गाजियाबाद। वेब सिटी ने फ्लैटों का लक्की ड्रा का आयोजन किया। जिसमें सभी आबंटियों को बुलाया गया। आपको बता दे कि वेव सिटी ने गृह आवास योजना निकाली थी।

जिसके तहत एनएच-24 पर स्थित वेव सिटी ने 255 घरों का आबंटन ड्रा के माध्यम से किया। जिसमे ड्रीम होम्स 1,2 और 3 बीएचके के विकल्पों में फ़्लैट उपलब्ध है जिसकी शुरुआत 16.6 लाख से होती है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए की सख्ती के बाद बिल्डर्स ने गरीबों के लिए कम बजट के आवास बनाने का फैसला कर लिया। इसका आबंटन जीडीए अधिकारी की उपस्थिति में ड्रा के माध्यम से किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News