अस्पतालों को अनियमित और अनियंत्रित नहीं रहने दिया जायेगा: नड्डा
सरकार ने आज जोर देकर कहा कि निजी स्वास्थ्य क्षेत्र को भी संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं नियमों का पालन करना ही होगा और उसे बेलगाम नहीं रहने दिया जायेगा।;
नयी दिल्ली। सरकार ने आज जोर देकर कहा कि निजी स्वास्थ्य क्षेत्र को भी संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं नियमों का पालन करना ही होगा और उसे बेलगाम नहीं रहने दिया जायेगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि निजी अस्पतालों को किसी भी हाल में अनियमित और अनियंत्रित नहीं रहने दिया जायेगा।
नड्डा ने कहा, “निजी स्वास्थ्य सेवाएं अनियमित एवं बेलगाम नहीं रह सकतीं। सरकार ने निजी स्वास्थ्य को नियमित करने के लिए एक मॉडल कानून बनाया है। हालाँकि राज्य सरकारें अपने हिसाब से इसमें परिवर्तन करने के लिए स्वतंत्र हैं।”
वेतन वृद्धि को लेकर नर्सों की मांग के संबंध में पूछे जाने पर नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन की ज्यादातर मांगें मान ली है। जिन मांगों को अधिकार प्राप्त समिति ने मंजूर कर लिया है, उन्हें अधिसूचित भी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नर्सों की शिकायतों के समाधान के लिए उनसे हर महीने वार्ता की जा रही है। इससे पहले एक अन्य प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनकी सरकार मधुमेह, उच्च तनाव एवं कैंसर जैसे गैर-संचारी रोगों के लिए 165 जिलाें में अनिवार्य स्क्रीनिंग कर रही है और इसके लिए केंद्र सरकार अधिक पैसे भी दे रही है।