स्विफ्ट डिजायर कार से 50 लाख मिलने से सनसनी
स्विफ्ट डिजायर कार से 50 लाख रूपये पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिले। इतनी बड़ी रकम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी;
खरसिया। स्विफ्ट डिजायर कार से 50 लाख रूपये पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिले। इतनी बड़ी रकम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने धारा 102 के तहत रकम को जब्त कर लिया है साथ ही इस पैसे के मालिक घनष्याम अग्रवाल चन्द्र मेडीकल स्टोर रायगढ़ को 2 दिनों में रकम में कहां से आना और कहां जाना एवं रकम के स्त्रोत की जानकारी देने को नोटिस दिया है।
12 अगस्त की शाम को 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व के मद्देनजर नगर में पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देष पर थाना प्रभारी धर्मानन्द शुक्ल के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी। एक टीम थाना के पास तो दूसरी टीम चौकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसमें चन्द्र मेडीकल स्टोर रायगढ़ के संचालक घनष्याम अग्रवाल बैठे थे, उसे रोकने का इषारा किया गया। कार क्रमांक सीजी 13 यू ए 8947 को जब रोक कर तलाषी की गयी तो उसमें 2 हजार एवं 5 सौ के नोटों में 50 लाख की रकम देखकर पुलिस वाले चौंक पड़े।
गाड़ी में बैठे हुये चन्द्र मेडीकल के संचालक एक साथ इतनी बड़ी रकम के बारे में पुलिस को विषेष कुछ नहीं बता पाये तो पुलिस ने 102 के तहत रकम को जब्त कर लिया है साथ ही इस पैसे के मालिक घनष्याम अग्रवाल चन्द्र मेडीकल स्टोर रायगढ़ को 2 दिनों में रकम में कहां से आना और कहां जाना एवं रकम के स्त्रोत की जानकारी देने को नोटिस दिया है। इतनी बड़ी रकम को लेकर जाने का व्यापारी का क्या उद्देष्य था। यह रकम एक नम्बर की है या फिर दो नम्बर की इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। बहरहाल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में इतनी बड़ी राषि मिलने के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है।