भविष्य में शैक्षिणक व सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान पर आशा जताई

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के बौद्ध अध्ययन एवं संस्कृति विभाग में म्यांमार की प्रो. सॉ हतुत सन्तरा एवं यांमार के अभिध म विश्वविद्यालय से डॉ. हनिन हनिन के नेतृत्व में म्यांमार भिक्षुओं के एक दल क;

Update: 2017-12-13 15:41 GMT

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के बौद्ध अध्ययन एवं संस्कृति विभाग में म्यांमार की प्रो. सॉ हतुत सन्तरा एवं यांमार के अभिध म विश्वविद्यालय से डॉ. हनिन हनिन के नेतृत्व में म्यांमार भिक्षुओं के एक दल के साथ पहुंचे, जिनका जोरदार स्वागत किया गया। इस प्रतिनिधि मंडल में म्यांमार के चार संघों के प्रमुख सम्मिलित थे। 

इन लोगों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह के साथ विभिन्न शैक्षिक विषयों जिसमें छात्र एवं शिक्षक अन्तर्विनिमय, बौद्ध अध्ययन के विभिन्न बिन्दुओं को साझा किया, जिसमें टीम के सदस्यों ने संगोष्ठी व सम्मेलन के साथ विभिन्न विषयों पर व्याख्यान माला के आयोजन आदि पर लाभप्रद चर्चा की गई। इस मुलाकात से ऐसी आशा जताई जा रही है कि भविष्य में म्यांमार से और छात्रों का प्रतिनिधि मण्डल  विश्वविद्यालय में आ सकता है।

इन लोगों में संस्थागत एवं संघ के स्तर पर जो कि भिक्षुओं व भिक्षुणिओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रायोजित करने के उत्तरदायी है, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया है। यह अत्यन्त लाभदायक और सन्तोषप्रद मुलाकात रही व आशा की जाती हैं कि भविष्य में म्यांमार के और अधिक छात्रों को मौका मिल पाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति ने कार्यभार संभालने के बाद विवि में बौद्ध संस्कृति को विश्व पटल पर पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा था ताकि दुनिया भर के बौद्ध भिक्षु विवि में पहुंचकर शोध एवं सांस्कृतिक विरासत को जान सकें।

Full View

Tags:    

Similar News