हांगकांग विरोध प्रदर्शन : कैरी ने हिंसा के चरम प्रयोग की निंदा की

हांगकांग की नेता कैरी लैम ने प्रदर्शनकारियों द्वारा 'हिंसा के चरम प्रयोग' की निंदा की है, जिन्होंने रात को क्षेत्र की संसद में हंगामा और तोड़फोड़ की;

Update: 2019-07-02 16:23 GMT

हांगकांग। हांगकांग की नेता कैरी लैम ने प्रदर्शनकारियों द्वारा 'हिंसा के चरम प्रयोग' की निंदा की है, जिन्होंने रात को क्षेत्र की संसद में हंगामा और तोड़फोड़ की। बीबीसी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी हांगकांग के संसद भवन की इमारत के अंदर कई घंटे तक जमे रहे।

पुलिस द्वारा आंसूगैस छोड़े जाने और घुसपैठियों को निकाले जाने केबाद मुख्य कार्यकारी लैम ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी आलोचना की। 

कैरी ने इसे वास्तव में दुखद और बहुत सारे लोगों को हैरान कर देने वाला बताया। 

पुलिस आयुक्त लो वाई-चुंग के सुरक्षा घेरे में उन्होंने कहा कि संसद भवन में घुसकर तोड़फोड़ करने वालों की हरकतें ऐसी हैं "जिसकी हमें गंभीरता से निंदा करनी चाहिए, क्योंकि हांगकांग में कानून के शासन से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।"

ब्रिटिश सरकार द्वारा हांगकांग को चीनी शासन कौ सौंपे जाने की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी।

इस दिन को आम तौर पर एक लोकतंत्र समर्थक मार्च द्वारा मनाया जाता है, लेकिन इस साल एक विवादास्पद प्रत्यर्पण कानून को लेकर अशांति व तनाव देखने को मिला, जिसके तहत आलोचकों को डर है कि राजनीतिक असंतुष्टों को चीन में भेजा जा सकता है।

दोपहर के बाद दर्जनों प्रदर्शकारी मुख्य विरोध प्रदर्शन से अलग होकर लेगको (संसद भवन) का रुख कर गए। वे ससंद भवन के अंदर घुस गए, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें दूर से देख रहे थे। 

प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडे लहराए। मुख्य सभागार में हांगकांग के प्रतीक चिन्ह के साथ छेड़खानी की। दीवारों पर स्प्रे से नारे लिखे और फर्नीचर तोड़ दिए। 

संसद के बाहर लगभग आधी रात को प्लास्टिक के हेलमेट लगाए दंगा पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शनकारी छाते लहराने लगे। 

इसके एक घंटे के भीतर इमारत के आसपास की गलियां खाली हो गईं और मीडिया व पुलिसकर्मियों के अलावा और वहां कोई नहीं बचा। 

Full View

Tags:    

Similar News