हांगकांग की नेता ने इस्तीफे की रिपोर्ट से किया इनकार

 हांग कांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम ने मंगलवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा है कि वह देश में जारी प्रदर्शनों के बीच ही इस्तीफा दे सकती;

Update: 2019-09-03 18:54 GMT

हांग कांग । हांग कांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम ने मंगलवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा है कि वह देश में जारी प्रदर्शनों के बीच ही इस्तीफा दे सकती हैं। 

मीडिया में सोमवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक सुश्री लाम की एक रिकॉर्डिंग लीक हुई है जिसमें वह यह कह रही हैं कि अगर वह इस्तीफा दे सकी तो देे देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संकट के दौर में ज्यादा कुछ कर नहीं पा रही हैं। शहर की स्थिति अमेरिका के साथ तनाव के बीच अब चीन के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वायत्तता का मसला बन गयी है। ऐसे में उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है।” 

सुश्री लाम ने हालांकि मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “इस संकट की शुरुआत से इस क्षण तक मैंने कभी भी चीन की सरकार से इस्तीफा देने की बात नहीं की और न ही कभी इस पर चर्चा करने की सोची। मैं सत्ता में अपनी पसंद से हूं।” उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से बेहद निराशा हुई है एक निजी बातचीत के दौरान व्यक्त किये गये उनके विचारों को रिकॉर्ड कर मीडिया को भेज दिया गया। 

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह अस्वीकार्य है। मैं निजी बातचीत के दौरान इस बात पर जोर देना चाहती थी कि इस्तीफा देना सबसे आसान विकल्प है लेकिन वह हांग कांग और उसके नागरिकों को संकट से उबरने में मदद के लिए सत्ता में बने रहना चाहती है।” 

Full View

Tags:    

Similar News