लोगों से वार्ता के लिए मंच तैयार करेगी हांगकांग सरकार : कैरी लैम
हांगकांग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैरी लैम ने आज कहा कि ‘हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र’ सरकार सभी लोगों से बातचीत करने के लिए जल्द ही एक मंच तैयार करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-20 12:13 GMT
हांगकांग। हांगकांग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैरी लैम ने आज कहा कि ‘हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र’ सरकार सभी लोगों से बातचीत करने के लिए जल्द ही एक मंच तैयार करेगी।
सुश्री लैम ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी पक्ष आपसी समझदारी दिखायेंगे और एक-दूसरे का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर लोगों खुले तौर पर सीधी वार्ता की जाएगी और इसके जरिये विभिन्न राजनीतिक उदेश्य तथा पृष्ठभूमिक के टकराव को दूर किया जाएगा।
गौरतलब है कि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक अपनी मांगों को लेकर गत दो माह से प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि चीन के समर्थक भी इसके जवाब में प्रदर्शन और रैलियाें का आयोजन करते रहे हैं