हांगकांग सरकार देश के सुरक्षा कानून का पालन करेगी

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम ने कहा कि देश की सुरक्षा की गारंटी करना हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की संवैधानिक जिम्मेदारी है;

Update: 2020-06-21 21:30 GMT

बीजिंग। चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम ने कहा कि देश की सुरक्षा की गारंटी करना हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की संवैधानिक जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय स्तर से हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय सुरक्षा पर कानून बनाना चीनी केंद्रीय सरकार द्वारा महत्वपूर्ण समय पर 'एक देश, दो व्यवस्थाएं' की नीति में सुधार किये जाने वाला, हांगकांग के दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता की गारंटी करने के लिए किया जाने वाला महत्वपूर्ण कदम है।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार पूरी तरह से इस का समर्थन करेगी, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संबंधित कानून को हांगकांग में कारगर रूप से अपनाए जाने की गारंटी करेगी।

कैरी लैम ने वक्तव्य जारी कर एनपीसी की कानूनी कार्य समिति के प्रधान द्वारा 18 तारीख को 13वीं एनपीसी की स्थायी कमेटी की 19वीं सम्मेलन में किए गए व्याख्या का जवाब दिया। यह व्याख्या चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी कानून का मसौदा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News