हनीप्रीत पुलिस काे गुमराह कर रही है?

 हरियाणा पुलिस काे करीब 38 दिनों तक छकाने के बाद गिरफ्त में आई हनीप्रीत नेे पुलिस काे जिस काेठी में रहने की बात कही थी, वह कोठी लंबे समय से बंद पड़ी हैे तथा वहां रहने का कोई इंतजाम भी नहीं है;

Update: 2017-10-05 23:38 GMT

बठिंड़ा/चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस काे करीब 38 दिनों तक छकाने के बाद गिरफ्त में आई हनीप्रीत नेे पुलिस काे जिस काेठी में रहने की बात कही थी, वह कोठी लंबे समय से बंद पड़ी हैे तथा वहां रहने का कोई इंतजाम भी नहीं है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत तथा उसकी साथी सुखदीप कौर को जांच के लिये सुबह पुलिस संगरूर जिले केे भवानीगढ़ थाना होते हुए बठिंड़ा को ले जाया गया।

हरियाणा पुलिस दोनों को आज पटियाला होते हुुये पहले संगरूर जिले के भवानीगढ़ थाना लेे गयी जहां वह कुछ देर रुकने केे बाद सीधे बठिंडा सुखदीप काैर की गणेेश बस्ती में खाली पड़ी काेठी पर ले गई।

Full View

Tags:    

Similar News