तेलंगाना में आर्थिक तंगी के चलते होमगार्ड ने बेटों समेत की हत्या
तेलंगाना के खम्माम जिले में शनिवार को एक होमगार्ड और उसके दो किशोर बेटों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-13 16:40 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना के खम्माम जिले में शनिवार को एक होमगार्ड और उसके दो किशोर बेटों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। खम्माम शहर के वेंकटगिरी गेट के पास रेलवे ट्रैक पर काशी विश्वनाथ (40) और उसके दो बेटों जयंत (13) और अजय कुमार (12) के शव पाए गए।
विश्वनाथ होमगार्ड के रूप में भद्राद्रि कोथागुडम जिले के कोथागुडम कस्बे में काम करता था।
पुलिस की प्रांरभिक जांच में खुलासा हुआ है कि होमगार्ड ने आर्थिक तंगी के चलते बेटों के साथ मिलकर इतना बड़ा कदम उठाया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।