गृह मंत्री शाह आज अलवर में जनसभा के करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 नवंबर को अलवर जिले के किशनगढ़ बास विधानसभा के खैरथल में भाजपा उम्मीदवार रामहेत यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे;

Update: 2023-11-21 10:40 GMT

अलवर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 नवंबर को अलवर जिले के किशनगढ़ बास विधानसभा के खैरथल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रामहेत यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

समन्वयक महासिंह चौधरी ने बताया कि गृह मंत्री की सभा सुबह 10.00 बजे कृषि उपज मंडी के मैदान में होगी। इसके अलावा कल ही मालाखेड़ा में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जयराम जाटव के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनसभा करेंगी।

वहीं थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आएंगे। उनका थानागाजी में रोड शो करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। गृहमंत्री अमित शाह भी अलवर में पहली बार आ रहे हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News