गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवयूर मंदिर में पूजा-अर्चना की
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को केरल के गुरुवयूर मंदिर में भगवान श्रीकृण की पूजा-अर्चना की;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-07 12:54 GMT
थ्रिसूर । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को केरल के गुरुवयूर मंदिर में भगवान श्रीकृण की पूजा-अर्चना की।
श्री सिंह मंदिर के पुजारियों के साथ निर्मलय दर्शन के लिए सुबह तीन बजे मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी ने श्री सिंह का स्वागत किया।
भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन करने के बाद श्री सिंह ने मंदिर की परिक्रमा की और लगभग 45 मिनट तक मंदिर में रहे।
मंदिर की देखभाल करने वाली समिति के अध्यक्ष के बी मोहनदास ने श्री सिंह को मंदिर के महत्व और धार्मिक विधि विधानों के बारे में जानकारी दी।
श्री सिंह इसके बाद दिल्ली रवाना हो गए।