गृह मंत्री अमित शाह ने दी शहीद पुलिसकर्मियों काे श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित अनिलचंद्र शाह ने आज सुबह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-02 11:31 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित अनिलचंद्र शाह ने आज सुबह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
श्री शाह ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री का कार्यभार संभाला है। श्री शाह करीब दस बजे चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे और उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक उन पुलिसकर्मियों की याद में स्थापित किया गया है, जिन्होंने स्वतंत्र भारत में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्राण न्योछावर किये हैं।