साल 2019 की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म ऐवेंजर्स एंडगेम का ट्रेलर रिलीज

फिल्म एवेंजर्स एंडगेम भारत के सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को रिलीज होगी;

Update: 2019-03-15 15:18 GMT

नई दिल्ली।   इस साल की हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम (Avenger Endgame ) का ट्रेलर रिलीज हो गया है ।

 

Wolverine and X-23 are two clawed heroes you do NOT want to mess with. Read about five of their greatest moments: https://t.co/zHphim6Hbb

— Marvel Entertainment (@Marvel) March 15, 2019


 

इसी के साथ ही मार्वल स्टूडियो ने फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर के साथ पोस्टर भी जारी कर दिया है ।

Check out the new poster for Marvel Studios’ #AvengersEndgame. See it in theaters April 26. pic.twitter.com/c4yyiShAqo

— Marvel Studios (@MarvelStudios) March 14, 2019


 

इस सीरीज की नई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम भारत के सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को रिलीज हो गई ।

Whatever it takes. Watch the brand new trailer for Marvel Studios’ #AvengersEndgame, in theaters April 26. pic.twitter.com/PjfoMUkzcG

— Marvel Entertainment (@Marvel) March 14, 2019


 

 

ट्रेलर को अब तक 31,004,558  बार देखा गया ।इसे इंडिया में रिलीज करने के लिए इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में डब किया गया है ।

She should have been up there all this time. Check out the official Marvel Studios' #AvengersEndgame poster. @DanaiGurira #WakandaForever pic.twitter.com/5V1veWMxlz

— Marvel Studios (@MarvelStudios) March 14, 2019


 

ट्रेलर में देखा जा रहा है कि सभी सुपरहीरोज दुनिया की रक्षा के लिए एकजुट हो रहै हैं ।इसके अलावा ट्रेलर में पिछले पार्ट के कुछ सीन्स को दिखाया जा रहा है जब 'थानोस' दुनिया की आधी आबादी को खत्म कर देता है और इस ट्रेलर के लास्ट में कैप्टिन मर्वल को भी दिखाया गया है  ।

इस फिल्म में सभी सुपरहीरोज नई ड्रेस में नजर आएंगे


आपको बता दें कि अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर 2018 के क्लाइमेक्स में थानोस की एक चुटकी से आम लोगों के साथ कई सुपरहीरोज भी हवा में राख बनकर उड़ गए थे। लेकिन आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, आंटमैन बच गए थे।

सुपरहीरोज की ये टीम दुनिया को बचाने के लिए एक बार फिर तैयार हैं। ट्रेलर में रॉबर्ट डाउनी और पेपर पॉट्स का नरेशन सुनाई दे रहा है। फिल्म का निर्देशन रूसो ब्रदर्स एंथोनी रूसो और जोए रूसो ने किया है केविन फीगे निर्माता है एलन सिल्वेस्ट्री  ने फिल्म के अदंर म्यूजिक दिया है। 
 

Tags:    

Similar News