भाजपा के खोखले दावों का पंचायत चुनाव में खुलासा करेंगे : लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के खोखले दावों को लेकर पंचायत चुनावों में जनता के बीच जाएगी;

Update: 2021-03-21 09:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के खोखले दावों को लेकर पंचायत चुनावों में जनता के बीच जाएगी।

श्री लल्लू ने शनिवार को कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में काले कृषि कानून, बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, कृषि लागत में बढ़ते मूल्य,भाजपा प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा, बच्चियों से बलात्कार और रेप की बढ़ती घटनाओं पर महिलाओं के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा का सन्देश लेकर पंचायत चुनाव में पूरे जोर-शोर से न सिर्फ अपना दमखम अजमायेगी और भाजपा की योगी सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश मे अराजकता बढ़ रही है, किसान सहित युवाओं और छात्रों के बीच घोर आक्रोश है। समाज के हर तबके में योगी सरकार की विफलताओं को लेकर मायूसी है। चार साल के योगी सरकार में लोकतंत्र सहित संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्षी दलों का दमन किया जा रहा है।

श्री लल्लू के नेतृत्व में आज कांग्रेस का त्रिपक्षीय पंचायत चुनाव को लेकर पश्चिम जिलों के पदाधिकारियों की आज गाजियाबाद में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें अलीगढ़,बुलंदशहर,गौतमबुद्ध नगर,गाजियाबाद,बागपत, शामली, सहारनपुर सहित पश्चिमी उप्र के 18 जिलों के वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेसियों के साथ बैठक की गयी एवं पंचायत चुनाव की रणनीति बनाई गयी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम स्तर की बैठकों में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News