डॉलर के मुकाबले रुपए में ऐतिहासिक गिरावट
भारतीय मुद्रा आज पहली बार 73 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतर गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-03 13:11 GMT
मुंबई। भारतीय मुद्रा आज पहली बार 73 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतर गयी।
अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को 72.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया बुधवार को 35 पैसे टूटकर 73.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। यह पहली बार है जब यह 73 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे उतरा है। कारोबार के दौरान एक समय यह और टूटता हुआ 73.41 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह 73 रुपये प्रति डॉलर रहा।
घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के 85 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर जाने से रुपये पर दबाव है।