हिन्दुओं के त्योहारों में हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:  अमित शाह

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा है कि हिन्दुओं के त्योहारों में किसी तरह के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया;

Update: 2018-08-11 17:05 GMT

कोलकाता।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा है कि हिन्दुओं के त्योहारों में किसी तरह के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शाह ने आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मायो रोड पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अगली बार बंगाल में यदि दुर्गा पूजा या सरस्वती पूजा में बाधा डालने का प्रयास किया गया तो भाजपा के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे ‘ईंट से ईंट बजा देेंगे”। 

शाह ने कहा कि राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए हिन्दू त्योहारों में बाधा उत्पन्न करना अनुचित है। उन्होंने कहा, “दीदी, आपने हिन्दुओं को दुर्गा पूजा विसर्जन नहीं करने दिया, सरस्वती पूजा नहीं करने दी। अगर अगली बार आपने ऐसा किया तो भाजपा कार्यकर्ता सचिवालय तक जुलूस निकालकर आपकी रणनीति का जवाब देंगे।” 

उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस और राहुल गांधी भले ही कितना विरोध करें, एनआरसी को रोका नहीं जाएगा। एनआरसी की प्रक्रिया जारी रहेगी क्योंकि अवैध घुसपैठ को रोकने का यह एकमात्र रास्ता है। एनआरसी को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं।

असम में हम तर्कसंगत निष्कर्ष निकालेंगे। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप घुसपैठियों को क्यों रखना चाहती हैं?” 

Full View

Tags:    

Similar News