हिन्दी एक वैज्ञानिक भाषा है: योगी आदित्यनाथ

हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जो हमें अपनी संस्कृति के प्रति गौरव का बोध कराता है;

Update: 2018-09-14 12:39 GMT

लखनऊ। हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जो हमें अपनी संस्कृति के प्रति गौरव का बोध कराता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी एक वैज्ञानिक भाषा है। अपनी मातृ भाषा में कार्य करने वाले देशों ने ही प्रगति की है।

इसलिए आवश्यक है कि तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में भी हिन्दी के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी का स्वाभाविक विकास हो और वह अपनी मातृ भाषा में सोचने एवं समझने की क्षमता विकसित कर सकें। 

Full View

Tags:    

Similar News