हिमाचल : वैन खाई में गिरी, 4 की मौत
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक वैन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-11 22:57 GMT
शिमला/नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक वैन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने नौ अन्य लोगों को बचाने को बचा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीआईएसएफ की युनिट से करीब तीन किलोमीटर दूर हमीरपुर जिले के कांगू गांव के पास दिन के करीब 11.30 बजे यह हादसा हुआ।
अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद वहां पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने नौ लोगों की जान बचाई, जिनमें सात गंभीर रूप से घायल थे। खाई 250 मीटर गहरी थी। चार शव भी निकाले गए।