हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में भूकंप के झटके
शिमला मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-01 11:20 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लु जिले में आज तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता तीन आंकी गई है।
शिमला मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है और इसका केन्द्र कुल्लु में 31.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.6 पूर्वी देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।