हिमाचल प्रदेश : कार हादसे में दो भाइयों सहित तीन की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कल रात एक कार हादसे में दो भाइयों सहित तीन लोगों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-27 15:20 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कल रात एक कार हादसे में दो भाइयों सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
आज यहां पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक कल देर रात एक कार रात को भेखली रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।
तीनों एक ही गांव के थे । तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई गई है।
पुलिस ने मरने वालों की पहचान रूपेंद्र सिंह , युधिष्ठिर और रूपलाल के रूप में की है। मृतकों के शवों को देर रात क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है।