हिप्र ओलम्पिक खेल : पहले ही दिन देखने को मिला हमीरपुर का दबदबा
हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक खेलों के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान शहर हमीरपुर का दबदबा देखने को मिला;
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक खेलों के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान शहर हमीरपुर का दबदबा देखने को मिला। हॉकी में हमीरपुर की पुरुष और महिला टीमों ने अपने सभी मुकबाले जीते। वहीं बास्केटबाल में भी उसने अपने दो मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की।
हॉकी में हमीरपुर की पुरुष टीम ने अपने पहले मैच में बिलासपुर को एकतरफा मुकबाले में 6-0 से मात दी। वहीं दूसरे मैच में मंडी को 3-0 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। हमीरपुर की महिला हॉकी टीम ने भी अपने दोनों मुकाबले जीते। पहले मैच में हमीरपुर ने शिमला को 3-0 से मात दी। वहीं अपने दूसरे मैच में कांगड़ा को 2-0 से हराया।
हॉकी के अन्य मैचों में पुरुष वर्ग में उना ने मंडी को 1-0 से मात दी। वहीं महिला वर्ग में मंडी ने कांगड़ा को अपने पहले मैच में 3-2 से हराया और दूसरे मैच में शिमला को 6-0 से मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
बास्केटबाल में हमीरपुर की पुरुष टीम ने शिमला को 85-56 से मात दी। लेकिन महिला वर्ग में हमीरपुर की टीम को चंबा ने 50-38 से हरा दिया। चंबा की टीम अपने अगले मैच में कांगड़ा से 45-57 से हार गई।
वॉलीबाल में हमीरपुर की महिला टीम ने मंडी को 3-0 से मात दी। वॉलीबाल में पुरुष वर्ग में खेले गए पहले मैच में बिलासपुर की टीम ने उना को और दूसरे मुकाबले में मंडी ने कांगड़ा को हराया। दूसरे मैच में हमीरपुर ने मंडी पर जीत दर्ज की।
भारोत्तोलन में महिलाओं के 48 किलोग्राम भारवर्ग में कांगड़ा की मनीषा कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे और तीसरे स्थान पर मंडी की स्वाती और उना की प्रीति राणा रहीं। 53 किलोग्राम भारवर्ग में शब्बी चौहान पहले स्थान पर रहीं। चंबा की सोनिया देवी और उना की वंदना रानी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
भारोत्तोलन में पुरुषों के 56 किलोग्राम भारवर्ग में सोलन के विक्रमजीत पहले, हमीरपुर के सलमान दूसरे और शिमला के जगमोहन सैनी तीसरे स्थान पर रहे।
कुश्ती में महिलाओं के 48 किलोग्राम भारवर्ग में बिलासपुर की प्रीति ने पहला स्थान हासिल किया। 52 किलोग्राम भारवर्ग में सोलन की आरती, 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांगड़ा की तनु और 63 किलोग्राम भारवर्ग में सोलन की प्रिया को पहला स्थान मिला।
खो-खो में पुरुष वर्ग के मुकाबले में हमीरपुर और शिमला की टीमों ने जीत हासिल की।