हिमाचल के नये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुने गए
बीजेपी विधायकों की बैठक में जयराम ठाकुर को हिमाचल का नया मुखयमंत्री चुना गया। वह राज्य के 13वें सीएम होंगे। ;
हिमाचल। बीजेपी विधायकों की बैठक में जयराम ठाकुर को हिमाचल का नया मुखयमंत्री चुना गया। वह राज्य के 13वें सीएम होंगे।
नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया है और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सांता कुमार और जेपी नड्डा ने भी समर्थन किया।
Jairam Thakur being greeted by Prem Kumar Dhumal, JP Nadda, Shanta Kumar on being chosen as the Legislature party leader in Himachal Pradesh pic.twitter.com/bjZypjt1U6
#WATCH LIVE: BJP addresses a press conference in Shimla #Himachal https://t.co/bC2ujtaNJd
आपको बता दे कि जयराम ठाकुर मंडी के सिराज सीट से 5वीं बार विधायक चुने गए हैं। वह पहली बार 1998 में विधायक चुने गए थे। 2007 से 2009 तक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और हिमाचल के ग्रामीण विकास मंत्री भी रह चुके है।