हिमाचल चुनाव: 2 बजे तक 54.09 प्रतिशत मतदान हुआ

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान आज अपराह्न दो बजे तक करीब 54.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।;

Update: 2017-11-09 16:46 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान आज अपराह्न दो बजे तक करीब 54.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न दो बजे तक करीब 54.09 फीसदी मतदान हुआ। शुरुआती दो घंटों में 13.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था। सभी केेंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में मामूली खराबी को छोड़कर आम तौर पर मतदान सुचारू तरीके से जारी है। 

चुनाव में 337 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

बहुजन समाज पार्टी ने 42, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 14, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तीन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने दो- दो सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये हैं। इसके अलावा 112 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

कुछ अन्य पंजीकृत दलों ने 27 उम्मीदवार उतारे हैं। इस चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ 11 हजार 50 वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा। 

राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या पचास लाख पच्चीस हजार 941 हैं, जिनमें 25 लाख 68 हजार 761 पुरुष, 24 लाख 57 हजार 166 महिला और 14 किन्नर मतदाता हैं। 
 

Tags:    

Similar News