हिमाचल : किन्नौर में एक इमारत में लगी आग
हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के रेकोंग पीओ के सब्जी महल के एक घर में आज आग लगने से संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-05 22:14 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के रेकोंग पीओ के सब्जी महल के एक घर में आज आग लगने से संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने फोन पर यूनीवार्ता को बताया कि दोपहर तीन बजकर 28 मिनट पर बीएसएनएल टावर के पास एक निजी इमारत में आग लगने की सूचना मिली। दो दमकल की गाड़ियों को भेजकर दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने मदद की है।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत के चार कमरे आंशिक रूप से जल गये हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।