कमला हैरिस को मिला हिलेरी क्लिंटन का समर्थन

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना... और अब कमला को हिलेरी क्लिंटन का भी समर्थन मिल गया है;

Update: 2020-08-14 16:54 GMT

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में चुनाव की तैयारियां दिन-ब-दिन ज़ोर पकड़ रही हैं. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है. इसी क्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के ऐलान के बाद उन्होंने जो बाइडेन के साथ मिलकर प्रचार शुरू कर दिया है.

Full View

इस बीच कमला हैरिस को अलग-अलग जगह से समर्थन मिल रहा है. पहले बराक ओबामा और अब हिलेरी क्लिंटन ने भी कमला हैरिस को समर्थन का ऐलान किया. हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग इस बार कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो आशा करती हैं कि इस बार कमला हैरिस को लिंग भेद से जुड़े कमेंट सुनने को नहीं मिलेंगे, 2016 में उन्होंने इसका काफी सामना किया था. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी है. और अगर हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी उपराष्ट्रपति होंगी. हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं. वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की सीनेटर हैं. खैर, चुनाव में अब किस पार्टी की जीत होती है,  ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.

Tags:    

Similar News