जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, राजमार्ग बंद

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के पास भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है जिस वजह से अमरनाथ यात्रियों के एक जत्थे को रोक दिया गया है;

Update: 2017-07-18 19:16 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के पास भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है जिस वजह से अमरनाथ यात्रियों के एक जत्थे को रोक दिया गया है।

पुलिस ने बताया,“पानथियाल के पास भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है जिस वजह से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही स्थगित कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि पहलगाम के रास्ते आगे जाने वाले श्रद्धालुओं का जत्था पहले ही भूस्खलन वाले क्षेत्र से गुजर चुका था वहीं बालताल मार्ग से होकर आगे जाने वाले श्रद्धालुओं का जत्था भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से आगे नहीं बढ़ पाया और भारी बारिश की वजह से मार्ग से अब तक मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

उन्होंने बताया कि वाहनों को नगरोटा,उधमपुर,कुद,बटोटे के पास रोका गया है और सड़क पर मलबा हटाने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News