कुपवाड़ा में बिजली की हाई टेंशन तार गिरी, तीन लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आज तड़के बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2019-07-10 11:21 GMT

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आज तड़के बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में करनाह के नर्द गांव में आज तड़के करीब तीन बजे स्थानीय बिजली आपूर्ति स्टेशन से बिजली की एक हाई टेंशन तार गिर गई जिसके संपर्क में आने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पांचों को तुरंत नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। 

मृतकों की पहचान अब्दुल कादिर (55) उनके पुत्र तबीर अहमद चाक (26) और नवाज अहमद के रूप में की गई है। 

गंभीर रूप से घायलों का इलाज तंगधार के अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 

Full View

Tags:    

Similar News