तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार को टक्कर,पूर्व बीएमओ बाल-बाल बचे
कटघोरा के ख्यातिप्राप्त डॉक्टर और रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी श्यामसुन्दर मिश्रा आज कटघोरा के जेंजरा बाईपास चौक के पास उस वक्त भीषण सड़क हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए;
कोरबा। कटघोरा के ख्यातिप्राप्त डॉक्टर और रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी श्यामसुन्दर मिश्रा आज कटघोरा के जेंजरा बाईपास चौक के पास उस वक्त भीषण सड़क हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए जब विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ़्तार 12 चक्का ट्रक ने उनके स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. सीजी 12- 2359 को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के वक्त खुद एसएस मिश्रा गाड़ी चला रहे थे। ट्रक की ठोकर से उन्हें मामूली चोट आई है जबकि उनके कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया। यह हादसा करीब 3:30 बजे की है जब एसएस मिश्रा अपनी कार से कोरबा की ओर जा रहे थे तभी ढेलवाडीह की तरफ से आ रही ट्रक ने उनकी गाडी को टक्कर मार दी।
बाईपास बना जानलेवा
ढेलवाडीह से शुरू होकर व्हाया कटघोरा चंदनपुर जाने वाली बाईपास सड़क इन दिनों आम वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यहाँ चौक का निर्माण भी लंबित है लेकिन फिलहाल चौक के नाम पर महज पुलिस का स्टापर ही नजर आता है ।
360 डिग्री वाले इस चौक से होकर हर दिन हजारों भारी वाहन गुजरते हैं। दूसरी तरफ कोरबा से आने वाली गाड़िया भी कटघोरा होकर बिलासपुर और अंबिकापुर के लिए रवाना होती हैं। पिछले महीने इसी जगह पर सिटी बस को भी एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी थी जबकि वाहन चालकों की आपाधापी से यहाँ आये दिन छोटे वाहन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं।
रात में भी यहाँ प्रकाश की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे यह कम वक्त में ही यह चौक आम लोगों के लिए डेंजर प्वाइंट बन चुका हैं।