उत्तर, दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को उच्चस्तरीय वार्ता
उत्तर व दक्षिण कोरिया 16 मई को पनमुनजोम घोषणा पत्र को लागू करने के तरीकों पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय वार्ता आयोजित करने पर समत हुए हैं;
सियोल। उत्तर व दक्षिण कोरिया 16 मई को पनमुनजोम घोषणा पत्र को लागू करने के तरीकों पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय वार्ता आयोजित करने पर समत हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से कहा कि दोनों पक्षों के अधिकारी दोनों कोरिया को बांटने वाले असैनिकीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) के भीतर पनमुजम सीमा के गांव में पीस हाउस में बैठक करेंगे।
पनमुनजोम घोषणा पत्र की घोषणा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन व शीर्ष उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच तीसरे व ऐतिहासिक अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन के बाद 27 अप्रैल को हुई थी।
इस समझौते में उन्होंने 2018 के अंत तक एक शांति संधि के लिए वर्तमान हथियार समझौते को बदलने और पूरी तरह परमाणुमुक्त करने पर सहमत हुए हैं।
दोनों नेताओं ने घोषणा को लागू करने के लिए बाद के उपायों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ स्तर की वार्ता आयोजित करने पर सहमति जताई थी।