बीएचयू हिंसा की जांच करेगी उच्चस्तरीय कमेटी : कुलपति

बीएचयू में छेड़छाड़ की घटनाओं की शिकायत एवं उसके बाद हुई हिंसक घटनाओं के बाद कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले की जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराने की घोषणा की है;

Update: 2017-09-24 21:46 GMT

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छेड़छाड़ की घटनाओं की शिकायत एवं उसके बाद हुई हिंसक घटनाओं के बाद कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले की जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराने की घोषणा की है।

उन्होंने कल रात की हिंसा के पीछे राजनीतिक शाजिश होने की आंशका व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को बदनाम करने की नियत से यहां की छात्राओं को भड़काया गया है।

उन्होंने कहा कि हिंसा के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है और पुलिस उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि छात्राएं उनके परिवार अभिन्न सदस्य की तरह हैं और उनकी रक्षा करना विश्वविद्यालय की जिम्मेवारी है।

यहां उनकी सुरक्षा के लिए तमाम उपाये किये जाते हैं। प्रो0 त्रिपाठी ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर किसी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।

उसे और मजबूत करने के लिए विश्वविद्यालय की सुरक्षा कमेटियों में छात्राओं को जगह दी जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं की राय के आधार पर अपने सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने की कोशिश करेगा।

Tags:    

Similar News