कर्नाटक में निपाह वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी

 उत्तरी केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के संक्रमण फैलाव के मद्देनजर कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।;

Update: 2018-05-22 17:16 GMT

मेंगलुरू। उत्तरी केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के संक्रमण फैलाव के मद्देनजर कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तरी केरल से प्रतिदिन काफी संख्या में दक्षिण कर्नाटक जिले में आना-जाना करते हैं और इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कदम उठाये हैं।
उन्होंने बताया कि केरल से आये किसी व्यक्ति के निपाह से संक्रमित होने अथवा उसे शहर के किसी अस्पताल में लाये जाने की सूचना नहीं है।

जिला सर्वे अधिकारी डॉ राजेश ने कहा कि निपाह बीमारी का कोई विशेष उपचार नहीं है तथा प्रभावितों को एच1एन1 जैसी संक्रमाक बीमारियों के लिए दिये जाने वाले एंटीवायरस दवायें दिया गया है। अधिकारियों ने किसी संक्रमण से बचने के लिए पेड़ों से गिरे फलों को न खाने की लोगों को सलाह दी है।

Full View

Tags:    

Similar News