राम जन्मभूमि के बहुप्रतीक्षित फैसले को लेकर जौनपुर में हाई अलर्ट

रामजन्मभूमि मामले पर उच्चतम न्यायालय के बहुप्रतीक्षित आने वाले फैसले को देखते हुये उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने सोमवार को हाईअलर्ट जारी कर दिया।;

Update: 2019-11-05 12:23 GMT

जौनपुर । रामजन्मभूमि मामले पर उच्चतम न्यायालय के बहुप्रतीक्षित आने वाले फैसले को देखते हुये उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने सोमवार को हाईअलर्ट जारी कर दिया।

पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने कहा कि राम जन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय का फैसला किसी भी समय दिया जा सकता है और इसी के मद्देनजर हाई अलर्ट किया गया है। पूरे जिले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। जिले को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है,जिन पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

पुलिस अधीक्षक ने जौनपुर के पत्रकार संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार साथियों के साथ बैठक कर अयोध्या फैसले को लेकर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में सहयोग करने की अपील की।


Full View

Tags:    

Similar News