शिक्षकों से संबंधित फाइलें छिपाई जा रही: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निर्वाचित सरकार के कामकाज में खलल डालने का आरोप लगाया है।;
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निर्वाचित सरकार के कामकाज में खलल डालने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, "शिक्षकों से संबंधित फाइलें शिक्षा मंत्री से क्यों छिपाई जा रही हैं। इस तरह शिक्षा मंत्री स्कूलों को कैसे चलाएं?"
Isn't LG disrupting an elected govt by encouraging officers not to show files to ministers? Why are files related to teachers being hidden from education minister? How does an education minister run schools like this? https://t.co/NURKWb6QGa
इससे पहले उपमुख्यमंत्री व दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यो को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव से संबंधित फाइल उन्हें नहीं दिखाई गईं थी।
वहीं, इस आरोप को खारिज करते हुए मंगलवार को बैजल ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि किसने उपमुख्यमंत्री से कहा है कि उपराज्यपाल के कार्यालय ने 'शिक्षकों से संबंधित फाइल' को प्रभारी मंत्री को न दिखाने के निर्देश दिए हैं।बैजल ने कहा कि उन्होंने इससे संबंधित फाइल सिसोदिया को सौंपी थी।