हेरिटेज कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाकर वापस आ रहे हेलीकाॅप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट, सह पायलट सहित तीन लोगाें की मौत हो गई;

Update: 2019-08-21 18:28 GMT

उत्तरकाशी/देहरादून । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाकर वापस आ रहे हेलीकाॅप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट, सह पायलट सहित तीन लोगाें की मौत हो गई। 

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हैरिटेज कम्पनी का हेलीकॉप्टर आज सुबह उत्तरकाशी की मोरी तहसील अंतर्गत आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने के बाद वापस लौटते समये आराकोट के समीप एक तार से बचने के प्रयास में हेलीकाॅप्टर पहाड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में पायलट कैप्टन लाल, सह पायलट कैप्टन शैलेश एवं ग्राम खरसाली के ग्रामीण राजपाल राणा की मृत्यु हो गई। 

बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई थी। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा राहत बल की दस सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाई। अभी तक मृतकों के शव बरामद नहीं हो सके हैं। खराब मौसम के कारण राहत कार्य में बाधा पड़ रही है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में बने आपदा राहत केन्द्र में पहुंचकर सभी मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। 

Full View

Tags:    

Similar News