हीमैन धर्मेंद्र ने डिजिटल मीडिया को कहा अलविदा
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने कुछ समय के लिये डिजिटल मीडिया को अलविदा कह दिया;
मुंबई । बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने कुछ समय के लिये डिजिटल मीडिया को अलविदा कह दिया है।
धर्मेंद्र ने पिछले साल फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। उन्होंने यमला पगला दीवाना फिल्म की एक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद वो नियमित रूप से सक्रिय रहे। धर्मेंद्र ने डिजिटल दुनिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। उन्होंने अपने फैंस से वापसी का वादा किया है, लेकिन कब लौटेंगे यह नहीं बताया है।
धर्मेंद्र ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिए दी है। एक पुरानी तस्वीर शेयर करके धर्मेन्द्र ने लिखा है- 'प्यारे दोस्तों, आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। डिजिटल वर्ल्ड से ब्रेक ले रहा हूं। अपने कमेंट्स भेजते रहना और जैसे ही मैं वापस लौटूंगा, दोबारा आपसे कनेक्ट होऊंगा। प्यार।' धर्मेंद्र के इंस्टाग्राम पर तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।