हेमा मालिनी ने मंडावा में किया रोड शो

राजस्थान में झुंझुनू के मंडावा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक हेमामालिनी ने आज यहां रोड शो किया

Update: 2019-10-20 01:49 GMT

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू के मंडावा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक हेमामालिनी ने आज यहां रोड शो किया।

रोड शो के दौरान हेमामालिनी की एक झलक पाने के लिये बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। रोड शो के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी सालों पुरानी यादें ताजा हो गई। वह करीब 19 वर्ष पहले अपनी बेटी ईशा देओल की पहली फिल्म की शूटिंग में उनके साथ आई थी। तब में और अब में उन्हें कोई फर्क नहीं लगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान से उनका गहरा रिश्ता है। न केवल धर्मेंद्र, बल्कि वह खुद और उनकी बेटी भी कई बार राजस्थान में शूटिंग के सिलसिले मे आए। बीकानेर के लोगों ने भी धर्मेंद्र को अपनी सेवा का मौका दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी की नीतियों की प्रशंसा हो रही है और कश्मीर में धारा 370 की चुनौती काे मोदी सरकार ने पूरा किया है।

Full View

Tags:    

Similar News