हिमाचल में सोमवार से फिर से शुरू हो रही है हेलीकॉप्टर सेवा
हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी शिमला को चंडीगढ़, कुल्लू और धर्मशाला के साथ जोड़ने के लिए एक क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत सोमवार से अपनी हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 11:34 GMT
शिमला| हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी शिमला को चंडीगढ़, कुल्लू और धर्मशाला के साथ जोड़ने के लिए एक क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत सोमवार से अपनी हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार उड़ान-2 (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत पवन हंस लिमिटेड द्वारा सेवा को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।
उन्होंने कहा कि उड़ानें चंडीगढ़-शिमला-चंडीगढ़, शिमला-कुल्लू-शिमला और शिमला-धर्मशाला-शिमला मार्गों पर संचालित की जाएंगी।
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पवनहंस डॉट को डॉट इन पर इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।